जिनके दर्शन मात्र से होते है सब कष्ट दूर, वो है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा. वैसे तो श्रीखाटूश्याम जी का सम्पूर्ण भारत में कई मन्दिर हैं किन्तु इनका मुख्य मन्दिर राजस्थान के सीकर जिले में एक प्रसिद्ध कस्बा है, जहां पर बाबा खाटूश्याम जी का विश्व विख्यात मन्दिर है। फाल्गुन मेला श्रीखाटूश्याम जी (मोर्वीनन्दन) का मुख्य मेला है। यह मेला फाल्गुन में तिथि के आधार पर 5 दिनों के लिये होली के आसपास मनाया जाता है।
जो भी खाली झोली लेकर आता है, सुख की गठरी बांध ले जाता है, जो संसार से हारा है वो यहां आकर जीता है, जो भी सच्चे मन से इनकी शरण में खाटूश्याम जाता है, उसके समस्त कारज प्रभु श्रीखाटूश्याम पूर्ण करते हैं और उसके जीवन को सुख, समृद्धि व खुशियों से भर देते हैं।
मानवेंद्र चौहान - निज मंदिर पुजारी सेवक परिवार (खाटूश्यामजी)
ट्रस्टी-श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्याम जी
Tags: | #Khatu Mandir Rajasthan, #Khatu Shyam Ji Mandir Darshan, #Shyam Baba Temple , #Khatu Shyam Ji Mandir |